
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 8 सितम्बर I जिले की डबानी ग्राम सेवा सहकारी समिति में गुरुवार को हुए चुनावों में पृथ्वीराज सिंह, शंकरलाल, चतराराम, सुल्तानसिंह, अलकेश कुमार, जब्बरसिंह, मालमसिंह, मोहनसिंह, गणपतसिंह, वही, भुरी देवी, मीरा देवी, शंकुन्तला देवी को र्निविरोध संचालक मण्डल सदस्य निर्वाचित किया गया ।
समिति व्यवस्थापक विक्रमसिंह देवड़ा ने बताया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 22 सितम्बर को होगा, जिसमें 12 सदस्य वोटिंग में हिस्सा लेंगे।

 
								

 
                                             
                                             
                                            