सहकारी फसली ऋण योजना में जिले के 31 हजार 158 ऋणी सदस्यों को मिलेगा ऋण,

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 18 अप्रैल I किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण (Short term crop loan) वितरण को लेकर केन्द्रीय सहकारी बैंक (Central co-operative bank) ने प्रक्रिया शुरु कर दी है। जो जिले में संचालित पैक्स-लैम्पस के माध्यम से किसानों को ऋण वितरण किया जाएगा। इस बार जिले में किसानों को खरीफ सीजन (kharif season) के दौरान 146 करोड़ रुपये एवं रबी सीजन (Rabi season) के दौरान 151 करोड़ रुपये का ऋण बांटा जाएगा। वही, ऋण वितरण से जिले के करीब 31 हजार से ज्यादा किसान सदस्य सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। फसली ऋण वितरण के साथ-साथ सहकारिता का दायरा बढ़ाने के लिए वित्तीय वर्ष में 4 हजार नए किसान सदस्य भी बनाए जाएंगे। हालांकि बैंक की ओर आंवटित लक्ष्य के मुताबिक, जिले की 78 पैक्स-लैम्पस में से सर्वाधिक ऋण वितरण का लक्ष्य रायपुर पैक्स (Raipur Pacs) में 10 करोड़ 97 लाख एवं सोरड़ा पैक्स (Sorda Pacs) में 10 करोड़ 77 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि सबसे कम 29 लाख रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य सियावा लैम्पस को दिया गया है।
फसली ऋण वितरण के निर्देश
सीसीबी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले की 78 पैक्स-लैम्पस (78 Pacs-Lamps of the district) को खरीफ सीजन में फसली सहकारी ऋण वितरण के लिए लक्ष्य आंवटन कर समिति व्यवस्थापकों को ऋण वितरण करने के निर्देश जारी किये गये है। बैंक की ओर से गत साल खरीफ सीजन के दौरान जिले में 108 करोड़ रुपए का लोन बांटा गया था।