गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में 11 करोड का ऋण वितरण कर राज्यभर में प्रथम स्थान पर रही सिरोही सीसीबी

सार 

Sirohi : केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की 68वीं साधारण सभा संपन्न, इस वर्ष सीसीबी ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 261.31 करोड रूपये का अल्पकालीन फसली ऋण किया वितरित 

विस्तार 

सिरोही । डिजिटल डेस्क | 19 सितम्बर | जिले की सिरोही केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की 68वीं साधारण सभा का आयोजन जिला कलक्टर सिरोही बैंक प्रशासक श्रीमति अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में किया गया । सर्वप्रथम डबानी पैक्स के अध्यक्ष सुलतानसिंह देवडा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें बैंक प्रशासक ने बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में अर्जित उपलब्धियों का वर्णन करते हुए बैंक की प्रगति से बैंक के हिस्साधारक सदस्यों को अवगत कराया।

जिसके पश्चात सीसीबी प्रबंध निदेशक (M.D.) पूनाराम चोयल ने एजेण्डावार सदन की कार्यवाही प्रारंभ कर सदन को अगवत कराया गया कि बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 261.31 करोड रूपये का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया । साथ ही, बैंक वर्ष 2025-26 में राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 11.00 करोड रुपए का ऋण वितरण कर राज्य में सिरोही सीसीबी प्रथम स्थान पर रही ।

वही हिस्साधारक सदस्यों ने बैंक की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए बैंक से संबंद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों, कय विक्रय सहकारी समिति तथा अन्य सहकारी समितियां के विकास पर चर्चा की । इस दौरान उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही जयदेव देवल एवं जिले की सहकारी समितियों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सिरोही सीसीबी के कर्मचारी मौजूद रहें ।

अध्यक्षों ने कहा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो खाद बीज

साधारण सभा के दौरान सहकारी समितियां के अध्यक्षनों ने बैंक प्रशासक एवं जिला कलेक्टर से पर्याप्त मात्रा में किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया, ताकि अधिक से अधिक किसानों को खाद उपलब्ध हो, जिससे फसल की अच्छी पैदावार किसानों को मिल सके । उन्होने कहा कि भारतीय कृषि बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को भी निर्देशित करवाकर जिले में किसानों के अधिक से अधिक क्लेम स्वीकृत कराए जाएं । इसके अलावा, नवीन गठित सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण और कार्यालय भवन के लिए समिति क्षेत्र में भूमि आवंटन की जरुरत जताई हैं ।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सहकारी समितियां सम्मानित

साधारण सभा के दौरान वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पिण्डवाडा, अंदौर, जावाल, गोल सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक तथा नरपतसिंह वलदरा, मालसिंह वासडा, अनराज गहलोत माण्डवाडादेव, कुमारी दीपिका सोनी, नवीन पथारिया, गौरव शर्मा, नितिन परमार को बैंक हित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!