सिरोही । डिजिटल डेस्क | 28 जून | केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) की मण्डार शाखा अंतर्गत संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ओर खरीफ सीजन में किसानों को बैंक द्वारा आंवटित लक्ष्य के अनुरुप ऋण वितरित किया जा रहा हैं, सोरड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) द्वारा खरीफ सीजन में बैंक की ओर आंवटित किए गए खरीफ ऋण वितरण के लक्ष्य के मुकाबले 90 फिसदी तक 734 किसानों को 4 करोड़ 78 रुपए का फसली सहकारी ऋण (Crop Loan) वितरित किया गया हैं, इसी प्रकार, शाखा की रायपुर आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से भी आंवटित लक्ष्य के मुकाबले 716 किसानों को 4 करोड़ 59 लाख से ज्यादा का ऋण वितरण एवं मगरीवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से 316 किसानों को 1 करोड़ 76 लाख, जैतावाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा 320 किसानों को 1 करोड़ 68 लाख ऋण वितरण किया हैं, तो वही, हाल ही सालों में गठित हुई बांट ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा 200 किसानों को 97 लाख रुपए और वरमान ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा 78 किसानों को 40 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया हैं, जबकि शाखा मुख्यालय की मण्डार ग्राम सेवा सहकारी समिति को आंवटित लक्ष्य 2 करोड़ 40 लाख के मुकाबले 1 करोड़ 92 लाख तक का ही ऋण वितरण हुआ हैं, वही समिति में 635 किसानों का पंजीयन होने के बावजुद अब तक 387 किसानों को ही ऋण मुहैया कराया गया है। गौरतलब हैं कि खरीफ सीजन में अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण वितरण का कार्य 31 अगस्त तक चलता हैं, वही, गत रबी सीजन के दौरान वितरित ऋण की वसूली जमा करवाने पर खरीफ सीजन में ऋण मुहैया करवाया जाता हैं। राज्य सरकार की ओर से रबी सीजन के बकाया ऋण की वसूली जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित हैं ।