
सिरोही । डिजिटल डेस्क | 27 मार्च | जिले की सांतपुर वृहत कृषि बहुउदेशीय सहकारी समिति लि. आकराभट्टा (Lamps) की वार्षिक आमसभा (AGM) का आयोजन 30 मार्च को सुबह 11 बजे चामुण्डा माता मंदिर सांतपुर में किया जाएगा । समिति अध्यक्ष एवं समिति व्यवस्थापक ने समिति कार्यक्षेत्र से जुड़े समस्त सदस्यों को सूचित करते हुए इस आमसभा में भाग लेने की अपील की हैं, साथ ही समिति व्यवस्थापक ने बताया कि 30 मार्च को आयोजित होने वाली वार्षिक आमसभा में गत आम सभा की पुष्टि, समिति का वार्षिक बजट की पुष्टि-2022-23, 2023-24, समिति के प्रबंधकारिणी के निर्णयों की पुष्टि, समिति के ऑडिट आक्षेप की पूर्ति 2022-23, 2023-24, समिति वर्ष 2022-23, 2023-24 के लेखो की पुष्टि, समिति के वर्ष 2024-25 के ऑडिटर नियुक्त करने पर एजेंडा अनुसार विचार किया जाएगा ।