सिरोही । डिजिटल डेस्क I 4 अक्टूबर I जिले के आबूरोड़ क्षेत्र की सांतपुर वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति आकरा भट्टा (Santapur Large Agricultural Multipurpose Cooperative Society Akra Bhatta) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जानी एवं उपाध्यक्ष श्रीमति नयना बारोट तथा संचालक मण्डल सदस्य श्रीमति ललिता आचार्य, अमित जोशी, राजेन्द्र कुमार सैनी, उम्मेद अली, मोहम्मद हुसैन, अचलाराम कुमावत, हरिशंकर उपाध्याय, किरण कुमार बोहरा, ग्यारसाराम भील, प्रदीप बंजारा ने समिति व्यवस्थापक नेनाराम कुमावत की उपस्थिती में पदभार ग्रहण किया। समिति पर आयोजित पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान संचालक मंडल के सदस्यों और नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत सत्कार करने के पश्चात समिति व्यवस्थापक नेनाराम कुमावत ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सोसायटी के कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संचालक मण्डल व उपस्थित सदस्यों को कहा कि समिति विकास के कार्य करने, समय पर खाद-बीज, कृषि ऋण, अल्पकालीन फसली ऋण, फसल बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना को किसानों के हित के लिए अमल में लाया जाएगा एवं किसानों के हित के लिए काम किया जाएगा। वही, उपाध्यक्ष श्रीमति बारोट ने समिति के विकास करने का आग्रह करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।