
सिरोही, 06 जनवरी। केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना से राज्य के समस्त मत्स्य व्यवसाय से जुडे़ लोगों को लाभान्वित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मत्स्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले के कोई भी व्यक्ति जो मत्स्य उद्योग की किसी भी गतिविधि से जुड़ा हो (यथा मत्स्य पालन, मत्स्य विपणन/ क्रय-विक्रय अथवा अन्य) इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए वे कार्यालय मत्स्य विकास अधिकारी सिरोही में संपर्क करके अपने साथ दो स्वयं के फोटो, आधार कार्ड/वोटर कार्ड, पेन कार्ड, जलाशय का लाईसेंस अथवा मत्स्य क्षेत्र की किसी भी गतिविधि से जुड़ा दस्तावेज, बैंक डायरी की फोटो प्रति आदि दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। सिवरेज कार्य के दौरान हैल्पलाईन पर अपनी समस्या/शंका दर्ज करवा सकते है