सिरोही 1 मई 2021. जिले में कार्यरत पैक्स/लेम्प्स में कार्मिको द्वारा कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स की भांती नियमित सहकारी समितियों में अपनी सेवाएं दी जा रहीं हैं जबकि उनके जीवन की सुरक्षा के लिए बीमा करवाया जाना अति आवश्यक है, क्योंकि सहकारिता विभाग की ओर से किसानों को मुहैया कराए जाने वाला अल्पकालीन फसली ऋण पोश मशीन (बॉयोमेट्रिक मशीन) पर अंगूठा लगाकर ही वितरित किया जा रहा है। ऐसे में सक्रमण का खतरा, अंदेशा बना हुआ है।
गौरतलब है कि प्रदेश के पैक्स कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहें हैं. अब हाल ही में प्रदेश में ऋण वितरण करते हुए कोरोना से पैक्स कर्मी की मौत हो चुकी है. अपने सहकर्मी की मौत को देखते हुए सिरोही के पैक्स कर्मियों ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी है कि प्रदेश में पैक्स/लेम्प्स कर्मी के कोरोना संक्रमण से मौत होने के कारण सिरोही जिले के पैक्स/लेम्प्स कर्मचारियों में खासी दहशत हैं। वे एफ.आई.जी के माध्यम से खरीफ ऋण वितरण करने से भी डरने लगे हैं। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई-सिरोही जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रपालसिंह पंवार ने प्रबध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही को पत्र लिखकर बताया कि सहकारी कर्मचारियों का कोरोना बीमा करवाया जाकर ऋण वितरण किया जावें । इससे कर्मचारी इस बात से आश्वस्त रहेंगे कि यदि उन्हें कल में कुछ हो गया तो परिवार को आर्थिक सुरक्षा तो मिलेगी। हमारे संगठन के माध्यम से सेवा-सुरक्षा की सरकार से समय-समय पर भी मांग की जाती रहीं हैं, लेकिन अभी तक पैक्स/लेम्प्स कार्मिको की सेवा-सुरक्षा लागू नहीं की गई हैं वहीं, कोरोना बीमा में सहकारी कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है। इससे उनमें असुरक्षा है। जिला अध्यक्ष पंवार ने प्रबध निदेशक के माध्यम से सरकार को अवगत करवाकर पैक्स/लेम्प्स कर्मियों के जीवन की सुरक्षा निश्चित करने की मांग की है।