पैक्स-लैम्पस को 11 साल बाद मिलेंगे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 12 सितम्बर I राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (State Co-operative Election Authority) के निर्देश पर पैक्स-लैम्पस में 11 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। जिले की आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति रायपुर (Adarsh ​​Gram Seva Cooperative Society Raipur) में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। समिति में 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 29 सितम्बर को सभी निर्वाचित सदस्य अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान में भाग लेंगे। ग्राम सेवा सहकारी समितियों का मुख्य कार्य किसानों को अनुदान पर खाद बीज एवं अन्य सामान देना है। ऐसे में इन चुनावों में किसान वर्ग की सबसे ज्यादा भूमिका होती है। इससे पहले साल 2011 में चुनाव हुआ था। जिसके बाद अब 11 साल बाद ग्राम सेवा सहकारी समितिया चुनाव हो रहे हैं।
निर्वाचन अधिकारी शिवसिंह चौहान के निर्देश पर समिति व्यवस्थापक थानसिंह ईन्दा ने बताया कि 11 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें नरपतसिंह, मुकनाराम, भभुताराम, नवाराम, भावाराम, चेणीदान, पृथ्वीसिंह, नगाराम, वगताराम, वालाराम तथा महिला आरक्षित वार्ड से श्रीमति अनेक कंवर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वही, नामांकन के दौरान वार्ड नंबर 7 से महिला आरक्षित सीट से किसी का आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण सीट रिक्त रही । सभी सदस्य 29 सितंबर को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे।

कोर्ट के आदेश पर चुनाव

नियम के अनुसार 2011 में चुनाव होने के बाद 5 साल बाद 2016 में चुनाव किए जाने थे, लेकिन सरकार ने चुनाव नहीं करवाए। जिसके कारण किसान संगठनों ने साल 2021 में राजस्थान हाईकोर्ट में चुनाव की याचिका दायर की गई। जिसके बाद कोर्ट सरकार को सहकारी समितियों के चुनाव के आदेश जारी किए गए।

यह रहें मौजूद

समिति मे चुनावी प्रक्रिया के दौरान जोधपुर संभाग किसान संघ युवा अध्यक्ष सुजान सिंह वडवज, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश चौधरी, जबर सिंह देवड़ा, महेंद्र सिंह जालमपुरा, नेनसिह देवड़ा, अनोपसिंह देवड़ा, पुर्व वार्डपंच मनोरसिंह वडवज, खंगार सिंह देवड़ा, नवलसिह देवड़ा, सतरसिह, नेपाल सिंह हडमतीया, पारश जोशी, केशरसिंह देवड़ा, जसवन्त सिंह देवड़ा, नरपत सिंह देवड़ा, रतन राणा सहित कई ग्रामीण और समिति से जुड़े ऋणी व अऋणी किसान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!