
सिरोही, 30 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवरलाल ने बताया कि विधानसभा सिरोही-शिवगंज 146, पिंडवाडा- आबू 147 एवं रेवदर 148 में 30 अक्टूबर सोमवार को नाम निर्देशन पत्रों की आवेदन प्रक्रिया प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले के तीनों रिटर्निग अधिकारी के समक्ष किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम निर्देशन आवेदन पत्र दाखिल नहीं किया।
रेवदर रिटर्निग अधिकारी दूदाराम हुड्डा ने बताया कि नाम निर्देशन आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक जारी रहेगी। आवेदन प्रक्रिया के बाद 7 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से समस्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जिसमें समस्त अभ्यार्थी स्वंय उपस्थित हो सकते है तथा 9 नवम्बर को सांय 3 बजे तक अभ्यार्थी अपना नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी की प्रक्रिया के तुरंत बाद अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करते हुए रिटर्निग अधिकारी कार्यालय के द्वारा चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर चुनाव व्यय रजिस्टर आदि सुपुर्द किये जाएंगे। विदित है कि विधानसभा आम चुनाव के तहत 25 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 146 सिरोही के लिए रिटर्निग ऑफिसर (उपखड अधिकारी सिरोही) सीमा खेतान द्वारा प्रारूप प्रकाशन किया गया। जिसके अुनसार नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की तिथि 30 अक्टूबर 2023 से 06 नवम्बर 2023 तक कार्य दिवस में समय 11 ए.एम से 3 पी.एम. तक स्थान कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर सिरोही में प्राप्त किये जायेंगे। निर्वाचन लडने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये नाम निर्देशन पत्र भरते समय एवं उसके साथ प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजो के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये है