
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 18 जनवरी I राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही की बैठक 28 जनवरी शनिवार को सुबह 11.30 बजे वेड़ेश्वर मामाजी धाम, लुणोल टोल प्लाजा, अनादरा-रेवदर हाईवे पर होगी। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रपालसिंह पंवार ने बताया कि बैठक में सहकारी कर्मचारियों से बिन्दुवार कर्मचारी हितो सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।