किंवरली वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति में केसरसिंह बने अध्यक्ष

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 25 सितम्बर I जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आबुरोड के किंवरली ग्राम पंचायत में आज वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति (Large Agricultural Multipurpose Cooperative Society) के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए । निर्वाचन अधिकारी हकीम खान ने बताया कि आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना था, अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक फार्म प्राप्त हुए जिस पर अध्यक्ष पद के लिए केसरसिंह व उपाध्यक्ष पद के लिए स्वरुपसिंह को निर्विरोध घोषित किया गया । चुनाव प्रक्रिया में सहयोग के लिए व्यवस्थापक उम्मेदसिंह भी उपस्थित रहे । ज्ञात रहे पहले सदस्यों के चुनाव भी किंवरली लैम्पस में निर्विरोध संपन्न हुए थे जिसमें गमनाराम, लालसिंह, नरसाराम, पुष्पेन्द्रसिंह, चन्दनसिंह, शिवराम, शांकरलाल, दिग्विजय सिंह, श्रीमति संतोष, श्रीमति गीतादेवी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे । समिति व्यवस्थापक उम्मेदसिंह परमार ने किंवरली वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति के शांतिपूर्ण निर्विरोध चुनाव संपन्न होने पर समिति के सदस्यों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी ग्रामवासियों को बधाई दी।

error: Content is protected !!