सहकारी कर्मचारी संघ सिरोही जिला अध्यक्ष बने जसवतसिंह राणावत

Jaswatsingh Ranawat became the District President of Cooperative Employees Union Sirohi

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 9 अप्रैल I जिले में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही के ब्लॉक स्तरीय चुनाव संपन्न होने के पश्चात रविवार को वेलानगरी (सरतान पुरा) स्थित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर में चुनाव अधिकारी बाबुसिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार और उपाध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे । जिनमें से अध्यक्ष पद पर जसवंतसिंह राणावत एवं उपाध्यक्ष पद पर वीराराम कुम्हार विजय रहें । इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर भरतसिंह, संरक्षक पद पर नरपतसिंह, सचिव पद पर अतुल रावल, कोषाध्यक्ष पद पर अमृतलाल, महामंत्री पद पर छगनलाल, संगठन मंत्री पद पर गोकुलराम, साथ ही, कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर ईश्वरसिंह, सुरेन्द्रसिंह, अन्नराज, नरेन्द्रदान, मावाराम, चेलेश राणा, मुकनसिंह, देवीसिंह विक्रमसिंह सर्वसम्मति से चुने गए । इसके अलावा बैठक में नए कार्यकारिणी द्वारा कई प्रस्ताव पारित किये गये है।

दो वर्ष का कार्यकाल निर्धारित

राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की आयोजित हुई मीटिंग में नई कार्यकारिणी गठन के साथ कई प्रस्ताव पारित किये गये है। जिसमें कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष निर्धारित करने, प्रत्येक वर्ष में 4 बैठक आवश्यक रुप से बुलाने, वर्ष में एक बार आमसभा आहुत करने, का प्रस्ताव पारित किया गया ।

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार

राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ सिरोही में अध्यक्ष पद के लिए जसवतंसिंह राणावत, नरपतसिंह चारण, विक्रमसिंह देवड़ा, सुरेन्द्रपालसिंह, वीराराम कुम्हार मैदान में रहें । वही, उपाध्यक्ष पद के लिए, वीराराम कुम्हार, चेलाराम राणा, भरतसिंह देवड़ा, सुरज बंजारा मैदान में रहें ।

error: Content is protected !!