जिला यूनियन की मीटिंग में छाया स्क्रीनिंग का मुद्दा

Issue of shadow screening in district union meeting

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 28 जनवरी I जिले में संचालित पैक्स-लैम्पस में कार्यरत कर्मियों के संगठन राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही (Rajasthan Cooperative Employees Union District Unit Sirohi) की मीटिंग अनादरा-रेवदर हाईवे स्थित लुणोल टोल प्लाजा के पास वेड़ेश्वर मामाजी धाम पर शनिवार को जिला इकाई जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रपालसिंह पंवार (District Unit District President Surendrapal Singh Panwar) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिलेभर के पैक्स-लैम्पस कर्मियों ने 10 जुलाई 2017 से पूर्व नियुक्त व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक का स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितिकरण करने के आदेश जारी होने के बावजुद जिले में स्क्रीनिंग प्रक्रिया से वंचित कार्मिकों की स्क्रीनिंग नहीं होना प्रमुख मुद्दा मीटिंग के दौरान बना रहा । इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रपालसिंह पंवार ने जिले के पैक्स-लैम्पस कर्मियों की लंबित मांगो पर प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाने के उपरान्त अपने उद्बोधन में कहा कि पैक्स-लैम्पस कर्मचारियों की लंबित मांगों का लम्बे समय से निराकरण नहीं हो रहा हैं। जिसमें प्रमुख मांग 10 जुलाई 2017 से पूर्व नियुक्त व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक का स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितिकरण करने के साथ-साथ कॉमन कैडर का गठन करना अभी तक राज्य स्तर पर लंबित है। वही, मीटिंग के दौरान व्यवस्थापक नेनाराम कुमावत व व्यवस्थापक सुरज बंजारा ने मंच का संचालन करते हुए बैठक कार्यवाही की पृष्टि की। जिसके पश्चात मीटिंग एजेंडा में जिले की कुछ पैक्स मे निर्वाचित संचालक मण्डल द्वारा एक तरफा कार्यवाही कर तैनात पैक्स कर्मियो को हटाने के मामले पर जिला यूनियन को अवगत करवाने के संबंध में निर्णय पारित किया गया । मीटिंग के दौरान नेनाराम कुमावत, थानसिंह ईन्दा, अन्नराज गहलोत, विक्रमसिंह देवड़ा, मुकनसिह, भेराराम डांगी, मुकेश पटेल, वीराराम प्रजापत, बाबुसिंह, जैसाराम, मावाराम, उम्मेदसिंह, ईश्वरसिंह, महावीरसिंह देवड़ा, अमृतलाल, लाखाराम, भूताराम, भरतसिंह, चेलाराम, रुड़ाराम, महेश सैनी, नरेन्द्रदान, राणसिंह सहित जिलेभर से पैक्स-लैम्पस कर्मचारी मौजूद थे।

ब्लॉक इकाई चुनाव प्रारम्भ करने के निर्देश

सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही के संरक्षक नरपतसिंह चारण (Narpatsingh Charan, Patron of Cooperative Employees Union District Unit Sirohi) ने संघ की ब्लॉक इकाई वार चुनाव प्रक्रिया मार्च माह तक पूर्ण करने के दिशा-निर्देश जारी करते हुए ब्लॉक इकाईवार चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव प्रभारी की भी नियुक्ति की है । गौरतलब हैं कि सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही के पांच ब्लॉक सिरोही, शिवगंज, पिण्डवाड़ा, रेवदर और आबूरोड़ है।

error: Content is protected !!