सार
Jodhpur News : सिरोही जिले में खाद खरीद भ्रष्टाचार की जांच के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर की ओर से उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही को लिखा गया पत्र
विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 11 अक्टूबर | खंड के सिरोही जिले में खाद खरीद में हुए भ्रष्टाचार के प्रकरण की जांच राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 55 के तहत की जा रही हैं, इस प्रकरण की जांच के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर ने उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही के पत्रांक 8 अक्टूबर के क्रम में जालोर जिले में उप रजिस्ट्रार एवं विशेष लेखा परीक्षक कार्यालय में पदस्थापित निरीक्षकों को जांच आंवटन का आदेश जारी किया हैं, जिसके मुताबिक, निरीक्षक श्रवण कुमार प्रजापत, किशोरसिंह राजपुरोहित, हुक्म सिंह, सुरेश कुमार सारस्वत को जांच दी गई है।
साथ ही, शीघ्रातीशीघ्र जांच पूर्ण करवाकर जांच परिणाम एवं निर्देश जारी करवाने के लिए उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर की ओर से पत्र लिखकर इस प्रकरण की जांच के लिए आदेश जारी कर उसकी प्रति अतिरिक्त रजिस्ट्रार मार्केटिंग सहकारी समितियां जयपुर और अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।