
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 26 फ़रवरी I राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही, रेवदर तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन उज्जैनी राव होटल के संभागर में निर्वाचन अधिकारी अनराज, सहायक निर्वाचन अधिकारी रुपेश कुमार एवं सुरेद्रसिंह देवङा नरेन्द्रदान चारण की देखरेख में चुनाव संपन्न करवाए गए ।

इस दौरान शाखा रेवदर, मंडार, अनादरा शाखा से उपस्थित व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, सेल्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं चतृर्थ श्रेणी कर्मचारी की सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर थानसिंह ईन्दा, उपाध्यक्ष भरतसिंह देवड़ा, कोषाध्यक्ष पद पर विक्रमसिंह देवड़ा, सह सचिव पद पर भूराराम मेघवाल, सचिव पद पर मावाराम, संगठन मंत्री पद पर जैसाराम, मीडिया प्रभारी पद पर चेलाराम राणा चुने गए । वही, कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर सुश्री किरण कुमारी , रमजान खान, ताराराम, नारायणलाल राणा, दिनेश कुमार निर्वाचित हुए। इस दौरान केशरसिह देवड़ा, वागसिह देवड़ा, लाखाराम सहित रेवदर, मंडार, अनादरा शाखा से पैक्स-लैम्पस कर्मचारी मौजूद रहें ।


