सहकारी समिति में कस्टम हायरिंग योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ

Farmers will get benefit under custom hiring scheme in cooperative society

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 29 मार्च I जिले की रायपुर आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति को राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए ट्रैक्टर और दूसरे यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं। ऐसे में किसानों को खड़ाई और खेती के दूसरे कामों में आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी। समिति व्यवस्थापक थानसिंह ईन्दा ने बताया कि राज्य सरकार ने कस्टम हायरिंग केन्द्र योजना के तहत खेतीहर कामों में ट्रैक्टर और अन्य उपकरण सहकारिता विभाग के माध्यम से उपलब्ध करवाकर सौगात दी है। ताकि कमजोर किसान भी कम खर्च में अधिक आमदनी से आत्मनिर्भर हो सकें।


उन्होंने बताया कि समिति द्वारा कस्टम हायरिंग केन्द्र के लिए महिंद्रा डीआई एमएस एक्स पी प्लस टैक्टर खरीदा गया है। इस दौरान महाराज भबूताराम जोशी एवं पारस कुमार जोशी द्वारा ट्रैक्टर की पूजा अर्चना करने के बाद सरकारी योजना में मिले ट्रैक्टर को ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में खड़ा किया गया। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष पृथ्वीसिंह देवड़ा, गंगासिंह देवड़ा, तेजसिंह, पन्ने सिंह, मोहनलाल तूरी, सुजानसिंह, डॉक्टर जयसिंह, मफतसिंह, कृष्ण राम रबारी, नरपत सिंह, कल्याण सिंह सहित कंप्यूटर ऑपरेटिर पुष्पेंद्र सिंह, सहायक व्यवस्थापक राजूसिंह, चौकीदार नारायणलाल तूरी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!