मंङार ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में समिति परिसर में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सिरोही ।ग्राम सेवा सहकारी समिति मंङार में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समिति व्यवस्थापक सोनाराम तीरगर के सेवानिवृत्त होने के सम्मान में समिति अध्यक्ष छगनलाल राणा समिति सहायक व्यवस्थापक मावाराम हितेश पंचाल द्वारा एक चांदी का गिलास स्मृति चिन्ह के रूप संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर प्रदान की वही सोरङा मगरीवाङा जेतावाङा रायपुर समितिया की ओर से आर ओ वाॅटर मंशीन उपहार स्वरूप भेंटकर विदाई दी गई। इस दौरान सेवानिवृत हुए व्यवस्थापक सोनाराम तीरगर ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होनें जिले की पैक्स शिवगंज मगरीवाङा रेवदर मंङार में सेवाएं करने का मौका मिला। लेकिन, मंङार सहकारी समिति में सेवाएँ करने की ललक उन्हें यहां ले आई। इसके बाद उन्होंने अपनी सराहनीय सेवा पैक्स मंङार को दी। कहा कि किसानो की सेवा के लिए उन्होंने हमेशा सुदूर समितिया का चयन किया वे समिति और किसान के हित के लिए पूरी ईमानदारी से काम करते रहें। 1978 को जिले के शिवंगज की जनता सहकारी समिति से अपनी पहली पोस्टिंग से योगदान देने के बाद 43 वर्षों तक विभिन्न सहकारी समितिया रेवदर – मंगरीवाङा में अपनी सेवा देने के पश्चात शनिवार को मंङार सहकारी समिति के व्यवस्थापक पद पर से वे रिटायर्ङ हुए है । समारोह के दौरान समिति के कई वर्तमान और निवर्तमान पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित थे। सभी ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की। मौके पर मंङार सरपंच परबतसिह देवङा सोरङा सरपंच लेहराराम भाट केन्द्रीय सहकारी बैक सिरोही के ऋण पर्यवेक्षक मलसिह पंवार बालकिशन वैष्णव मंङार शाखा प्रबंधक शिवशंकर शर्मा समिति अध्यक्ष छगनलाल राणा समिति उपाध्यक्ष छगनलाल कोली व्यवस्थापक थानसिह ईन्दा केशरसिह देवङा नरसीलाल शर्मा ताराराम मेघवाल जैसाराम मेघवाल भुराराम मेघवाल सेवानिवृत्त व्यवस्थापक शैतानसिह राठौड़ ललित कुमार पुरोहित सहायक व्यवस्थापक भाग्यवीरसिह पुष्पेद्रसिह राजुसिह रणजीतसिह नारायणलाल राणा रूङाराम देवासी कालुराम मेघवाल दिनेशकुमार कैलाश कुमार महिपालसिह चेलाराम राणा सहित सरदारसिह हितेद्रसिह पृथ्वीसिंह गोविन्द कुमार आदि मौजूद थे।