सिरोही । डिजिटल डेस्क | 15 दिसम्बर | जिले की जैतावाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी समिति मुख्यालय पर समिति अध्यक्ष उत्तमलाल चौधरी एवं मफतसिंह राठौड़ की अगुवाई में शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें तारा संस्थान उदयपुर के डॉक्टर शैलेश बख्शी एवं निर्मला धाकड़ की जांच टीम ने 300 से अधिक मरीजों का चेकअप किया ।
इसमें डॉक्टरों की टीम ने मोतियाबिंद एवं अन्य नेत्र समस्याओं की पहचान कर उपचार के लिए उचित परामर्श दिया । साथ ही जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराएं गए । समिति व्यवस्थापक रणजीतसिंह सोलंकी द्वारा समिति कार्यक्षेत्र के किसानों एवं अन्य आमजन को नेत्र संबंधी समस्याओं का निशुल्क चेकअप करवाने पर तारा संस्थान उदयपुर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।