जिला कलक्टर ने अन्नपूर्णा फुड पैकेट वितरण योजना के कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक ली

जिला कलक्टर ने शहरी व ग्रामीण ओलपिंक खेल एवं मुख्यमंत्री डिजीटल सेवा योजना के कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक ली.
सिरोही, 26 जुलाई। कृषि आत्मा परियोजना के सभागार में जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल की अध्यक्षता में आगामी दिनों में होने वाले समारोह शहरी व ग्रामीण ओलपिंक खेल, अन्नपूर्णा फुड पैकेट वितरण योजना, मुख्यमंत्री डिजीटल सेवा योजना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से समीक्षात्मक बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। 
बैठक में जिला कलक्टर ने आगामी 5 अगस्त से आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की पूर्व तैयारियों व पंजीयन के संबंध में जानकारी लेते हुए स्थानों का चिहिन्तकरण करते हुए खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार  अन्नपूर्णा फुड पैकेट वितरण की तैयारियां के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को इस योजना शुभारंभ होगा, संबंधित दूकानों में व्यवस्थित सामान इत्यादी रखने एवं माॅनेटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। 
उन्होंने कहा कि राज्य में बजट सत्र 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिलाओ को स्मार्ट फोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा की घोषणा की थी। प्रथम चरण में बहन- बेटियों के पावन पर्व ‘‘ राखी’’ से चिरंजीवी परिवारों की सरकारी विद्यालयों में 10 वी से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं (महाविद्यालय, आईटीआई व पाॅलिटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राओं तथा विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को इस योजनार्गत यह स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई थी। इसके तहत एमडीएस वाई के तहत सिरोही में शिविर यूनिट 05(ब्लाॅक),शिविर यूनिट 02(जिला मुख्यालय) एवं जिले में कुल 07 शिविर के संबंध की गई कार्यवाही के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाॅवर पाॅइंट के माध्यम से प्रोग्रामर गोविन्द चैधरी, सहायक प्रोग्रामर सुरेश कुमार ने जानकारी दी।
बैठक में अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड समेत समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।
error: Content is protected !!