उप रजिस्ट्रार और निरीक्षक के तबादले की मांग

Demo Photo

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 4 अगस्त I जिले में सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर जिले में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय (Deputy Registrar Cooperative Societies Office) में कार्यरत उप रजिस्ट्रार और सहकारिता निरीक्षक ऋषभ मरड़िया का तबादला अन्यत्र करवाने की मांग की हैं। सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया हैं कि जिले की पैक्स-लैम्पस में ऋण वितरण, गोदाम निर्माण, कस्टम हायरिंग योजना में अनियमितता की जांच करवाने के साथ-साथ जिले की पैक्स-लैम्पस में संचालक बोर्ड द्वारा रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय (Registrar Cooperative Societies Office) द्वारा पैक्स-लैम्पस के लिए जारी सेवानियमों के विपरित मनमाने तरीके से की जा रही नियुक्ति की अविलम्ब जांच करवाने की भी मांग पत्र के माध्यम से की गई हैं। गौरतलब हैं कि उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही पद पर 30 सितम्बर 2021 से पदस्थ सहकारिता सेवा के अधिकारी के पास पिछले दो सालों से प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक का अतिरिक्त कार्यभार भी विभाग ने सौंप रखा है। हालांकि जिले के सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो की मांग पर सहकारिता विभाग ने खानापूर्ती के तौर पर मार्च माह में केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के तत्कालीन प्रबंध निदेशक के.के.मीणा को केवल डेढ़ माह के लिए सीसीबी सिरोही का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था ।

error: Content is protected !!