
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 22 सितम्बर I जिले की डबानी ग्राम सेवा सहकारी समिति में आज गुरुवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए। निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्रसिंह राणावत ने बताया डबानी ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष के लिए सुल्तानसिंह देवड़ा और उपाध्यक्ष के लिए पृथ्वीराज सिंह का नामांकन प्राप्त हुआ। जिन्हे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व समिति के सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद निर्वाचन अधिकारी एवं व्यवस्थापक विक्रमसिंह द्वारा विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई। इस दौरान गत दिवस चुने गए समिति के नवनिर्वाचित सदस्य शंकरलाल, चतराराम, अलकेश कुमार, जब्बरसिंह, मालमसिंह, मोहनसिंह, गणपतसिंह, वही, भुरी देवी, मीरा देवी, शंकुन्तला देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। चुनाव एवं शपथ ग्रहण समारोह के बाद स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का आपस में माला पहनाकर स्वागत किया गया।


