कोदरला सहकारी समिति में अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत सहकार गोष्ठी का आयोजन

सार 

Sirohi : ‘त्रिभुवन सहकार विश्वविद्यालय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, सहकारी शिक्षा में परिवर्तन’ विषय पर कोदरला ग्राम सेवा सहकारी समिति में 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत सहकार गोष्ठी का हुआ आयोजन

विस्तार 

सिरोही । डिजिटल डेस्क | 15 नवम्बर | जिले की कोदरला ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) में 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत शनिवार को सिरोही जिला सहकारी संघ द्वारा सहकार गोष्ठी का आयोजन किया गया । वही कार्यक्रम से पूर्व मौन धारण कर समिति अध्यक्ष  शिवराम रावल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस सहकार गोष्ठी का आयोजन ‘त्रिभुवन सहकार विश्वविद्यालय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, सहकारी शिक्षा में परिवर्तन’ (Tribhuvan Sahakar University Research, and Training Transforming Cooperative Education) विषय पर हुआ । जिसको संबोधित करते हुए सिरोही जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने कहा कि भारत में स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले से चल रहा सहकारिता आंदोलन आज विराट रूप धारण कर चुका है और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में 72वां राष्ट्रीय सहकार सप्ताह, सहकारिता आंदोलन को नये तेवर और विस्तार देने वाला साबित होगा । साथ ही, समिति व्यवस्थापक रूपेश बोराणा कहा की आर्थिक विकास के विभिन्न साधनों में सहकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । इसके अलावा, कार्यक्रम में समिति के तीन वयोवृद्ध सदस्य नाथूराम रावल, चुन्नीलाल पुरोहित, चम्पालाल रावल को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।

सहकारी योजनाओं से किसानों को कराया अवगत

सहकार गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए सिरोही जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों के लिए विभिन्न योजनाए चलाई जा रही है। जिसमें सहकारी समिति के सदस्यों को खेती के लिए अल्पकालीन ऋण, पशुपालन ऋण उपलब्ध कराना, किसानों को खाद-बीज, कीटनाशकों की उपलब्धता कराने, समिति में उचित मूल्य पर उपभोक्ता सामग्री का वितरण करने, समिति के मिनी बैंक में बचत जमा कराने एवं आवश्यकता के समय निकालने सहित फिक्स डिपॉजिट कराने की सुविधा, समिति में ही किसानों को अनेक बीमा सुविधा यथा फसल बीमा, रिस्क रिलीफ फंड में बीमा, सहकार सुरक्षा के तहत दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा आदि, कस्टम हायरिंग सेन्टर द्वारा किसानों को कृषि के लिए रियायती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराना, किसानों की उपज के भंडारण की सुविधा, राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना की भी जानकारी प्रदान की गई ।

यह रहें मौजूद

इस सहकार गोष्ठी में आमथला लैम्पस व्यवस्थापक सूरज बंजारा, कोदरला सहायक देवेन्द्र कुमार सहित आनन्दसिंह, महेन्द्र कुमार, चम्पकलाल रावल, शैतानसिंह राजपूत, मनोज कुमार रावल, बाबूलाल, छगनलाल मेघवाल, चुन्नीलाल सरगरा, धनाराम कुम्हार, सवाराम मेघवाल, यशवन्त रावल, मुकेश रावल, गवरीदेवी किर, अमृतलाल रावल, शंकरलाल मेघवाल, गोपाल पुरोहित, गमाराम मीणा, वागाराम रावल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!