ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति बैठक आबूरोड में सम्पन्न

सार

Sirohi : बैंकों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह, रिक्त पदों पर भर्ती, रेग्युलेटेड कार्य घंटे एवं ओपीएस पेंशन लागू करने की मांग पर आंदोलन की तैयारी

एआईबीओए की बैठक को संबोधित करते सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा 

विस्तार

सिरोही । डिजिटल डेस्क | 10 नवम्बर | देश के कॉमर्शियल, निजी, ग्रामीण एवं सहकारी बैकों में कार्यरत अधिकारियों के संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) की दो दिवसीय राष्ट्रीय केन्द्रीय समिति की बैठक 9-10 नवंबर को आबू रोड में चेयरमैन वी अनिल कुमार (हैदराबाद) अश्विनी प्रधान (जम्मू कश्मीर) की संयुक्त अध्यक्षता में ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय के मानसरोवर आवासीय परिसर में संपन्न हुई । इस दौरान एआईबीओए महासचिव एस नागराजन ने बैठक में महासचिव रिपोर्ट के साथ एजेंडा पेश किया, जिस पर विभिन्न राज्यों से तीस प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया ।

वही सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने बैठक को संबोधित करते हुए एजेंडे पर विचार रखें, आमेरा ने बताया कि एआईबीओए की दो दिवसीय बैठक में बैंकिंग उद्योग की दिशा व दशा, सरकार व प्रबन्धन की रीति नीति के साथ मुख्य माँगे बैंकों में वर्क लाइफ बैलेंस के लिए पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह, रेग्युलेटेड वर्किंग ऑवर लागू करने, दो लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने, ओपीएस पेंशन लागू करने, गैर बैंकिंग उत्पाद बिकी पर रोक लगाने, सहकारी बैंकिंग ढाँचे में टू टियर व्यवस्था लागू कर अपैक्स बैंक में सीसीबी मर्जर कर ग्रामीण बैंक की तरह एक राज्य में एक सहकारी बैंक बनाने की भारत सरकार से मांग की गई । बैठक में सभी माँगो पर प्रस्ताव पारित कर देशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया गया ।

सहकार नेता आमेरा ने बताया कि बैठक के साथ ही ब्रह्मा कुमारी संस्थान द्वारा बैंक अधिकारियों के वर्क लाइफ बैलेंस व स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए दो दिन मैडिटेशन वर्क शॉप भी आयोजित कर अभ्यास शेषन करवाए गए । संस्थान द्वारा सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद कर प्रतीक चिन्ह भेट किए गए।
इस दौरान बैठक में काश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी राज्यो से कॉमर्शियल, निजी, ग्रामीण एवं सहकारी बैकों से अधिकारी नेताओं ने भाग लिया । एआईबीओए राजस्थान से महासचिव नरेश शर्मा, उप महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा, सचिव विपिन वर्मा ने प्रतिनिधित्व किया ।

error: Content is protected !!