
सिरोही 27 जुलाई, । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही के द्वारा सिरोही जिले के तवरी गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में संगोष्ठी, प्रदर्शनी प्रतियोगिता के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा, एक भारत श्रेष्ठ भारत, जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो,सिरोही के प्रभारी फूलचंद गहलोत ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना का उद्देश्य देश के विभिन्न भागों में सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के साथ-साथ एक राज्य दूसरे राज्य से जुड़कर एक दूसरे की विरासत और धरोहर को बढ़ावा देंगे एवं आपसी संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा जिसमें भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी स गहलोत ने इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा, कोविड टीकाकरण प्रिकॉशन डोज के बारे में जानकारी प्रदान की। राजीव गांधी युवा मित्र नटवर सिंह ने चिरंजीवी योजना,गार्गी पुरस्कार, मेघावी स्कूटी योजना, पौधरोपण के महत्व पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।