सांतपुर वृहत कृषि बहुउदेशीय सहकारी समिति आंकरा भट्टा की वार्षिक आमसभा संपन्न

सार 

Sirohi : सांतपुर वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति आकराभट्टा की आमसभा में वार्षिक लेखा की पुष्टि एवं अनुमानित बजट स्वीकृति के उपरांत समिति के खाली पड़े भवन को किराये पर देने का लिया निर्णय

सांतपुर सहकारी समिति की आमसभा में वार्षिक लेखे प्रस्तुत करते हुए (Mkm News Sirohi)

विस्तार 

सिरोही । डिजिटल डेस्क | 1 अप्रैल | जिले की सांतपुर वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति आकराभट्टा की स्थगित वार्षिक आमसभा वित्तीय वर्ष 20222-23, 2023-24 का आयोजन आज समिति अध्यक्ष श्रीमति नयना बेन बारोट की अध्यक्षता में चामुण्डा माता मंदिर में किया गया । इस दौरान समिति अध्यक्ष एवं समस्त संचालक मण्डल सदस्यों ने सम्मानित सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया ।

समिति व्यवस्थापक अफजल खान ने गत आमसभा वर्ष 2021-22 की पुष्टि की, उसके पश्चात वर्ष 2022-23, 2023-24 के लेखो की पुष्टि, वार्षिक बजट 2022-23, 2023-24 की पुष्टि, अनुमानित बजट वर्ष 2024-25 की स्वीकृति जारी करने के उपरांत आगामी वर्ष 2024-25 के वार्षिक अंकेक्षण हेतु अंकेक्षक की नियुक्त की गई ।

इस दौरान संचालक मंडल सदस्य हरीशंकर उपाध्याय, किरण बोहरा, ललिता आर्चाय, अचलाराम कुमावत, ग्यारसाराम तथा समिती सदस्य रामलाल कुम्हार, पुखराज कीर, गणेश आर्चाय, जितेन्द्र बारोट, तेजसिंह देवडा, भोपाल सिंह पुरोहित, बिरेन पटेल,, नासीर खान, वागाराम चौधरी, प्रकाश आर्य, हिमांशु त्रिवेदी, केतन पुरोहित, अजय वाला, सुरज कुमार बंजारा सहित समिति कर्मचारी उपस्थित रहें ।

खाली भवन किराये पर देने का प्रस्ताव

आमसभा की कार्यवाही के दौरान सांतपुर गांव के क्षेत्रीय किसानों ने समिति हित में अनेक प्रस्ताव उठाएं, जिसमें समिति कार्यालय पर खाद-बीज भंडार खोलने के साथ, समिति में कस्टम हायरिंग केंद्र के टैक्ट्र की लागत दर निर्धारित कर रियायती दर पर किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा वर्तमान में समिति के खाली पड़े भवन को किराये पर देने का निर्णय आमसभा में प्रस्ताव पारित कर लिया गया । साथ ही, समिति व्यवस्थापक अफजल खान ने समिति काश्तकारों, सदस्यों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया है।

error: Content is protected !!