
सिरोही । डिजिटल डेस्क | 7 अक्टूबर | जिले की अजारी स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन समिति मुख्यालय पर किया गया। समिति अध्यक्ष मोडीराम रावल की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा में भारतीय किसान संघ के जिला युवा प्रमुख मुकेश रावल ने भी भाग लिया।
समिति व्यवस्थापक अतुल कुमार रावल ने गत वार्षिक आमसभा की पृष्टि की, वर्ष 2022-23 का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया । साथ ही, समिति सदस्यों को लाभांश देने, समिति का अंकेक्षण करवाने, समिति से अतिक्रमण हटाने, टैक्ट्रर खरीदने के प्रस्ताव पारित किए गए ।
इस दौरान पूर्व समिति अध्यक्ष मोहनलाल रावल, ताराराम रावल, उपाध्यक्ष थानसिंह, नरेश रावल, युवराज सिंह, नरपतसिंह राव, छोगाराम रावल, जब्बरसिंह देवड़ा, विजयपालसिंह चौहान, गोपाल पुरोहित, प्रेमाराम देवासी सहित समिति क्षेत्र जुड़े किसान सदस्य मौजूद रहें ।