सिवाड़ा बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति में शुरू हुआ ऋण वितरण

जालोर । डिजिटल डेस्क | 6 जनवरी | जिले के सिवाड़ा चौहान कस्बे में नवगठित सिवाड़ा बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति में आज ऋण वितरण कार्य का प्रारम्भ किया गया । इस दौरान केंद्रीय सहकारी बैंक चितलवाना के ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मणराम पुरोहित ने कहा कि सिवाड़ा चौहान एक विकसित कस्बा हैं, जो नेशनल हाईवे और नर्मदा मुख्य कैनाल दोनो से जुड़ा हुआ हैं, इस ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन होने से अनेक नवाचार समिति में किए जाने की संभावना है।

उन्होने कहा कि सरकार की “ब्याज मुक्त योजना” से किसानों को लाभांवित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे । इस दौरान समिति अध्यक्ष कनकराज एवं व्यवस्थापक कनीदास संत द्वारा नवगठित बहुउद्देशीय सहकारी समिति में राज्य सरकार की ब्याज मुक्त योजना के तहत 25 किसान सदस्यों को 4 लाख रुपए का अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया गया।

error: Content is protected !!