जालोर | डिजिटल डेस्क । 18 अक्टूबर | जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मार्फत किसानों को रबी सीजन के दरमियान वितरित होने वाले फसली सहकारी ऋण वितरण प्रक्रिया में सीसीबी की मेंगलवा शाखा को छोड़कर अन्य शाखाओं की सहकारी समितियों में ऋण वितरण प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है। इस संबंध में सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों से संपर्क करने पर, उनका कहना हैं कि सीसीबी स्तर से आदेश जारी कर कंप्यूटराइजेशन योजना में FHR और FVR पूरा नहीं करने वाली सहकारी समितियों में ऋण वितरण प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है। अब एक ओर जहां जिले में रबी सीजन की बुवाई का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है, किसानों ने अपनी खरीफ फसलों की कटाई कर दी है, अब रबी सीजन में नई फसल उगाई जाने की तैयारी में किसान जुट गए है। ऐसे में इन किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से मिलने वाला फसली सहकारी ऋण बहुत सहायक होता है, लेकिन कंप्यूटराइजेशन योजना की आड़ पर बैंक प्रबंधन द्वारा ऋण वितरण पर रोक के चलते किसानों को साहुकारों से ऋण लेना पड़ रहा है।
यहां ऋण वितरण शुरु नहीं
दी राजस्थान स्टेट कॉ-ऑपरेटिव बैंक के सहकारी ऋण वितरण पोर्टल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीसीबी की मेंगलवा शाखा की ग्राम सेवा सहकारी समितियों को छोड़कर अन्य सभी शाखाओं की एक भी सहकारी समिति ने ऋण वितरण का कार्य शुरु करने में अभी तक रुचि नहीं दिखाई है। वही, बैंक की ओर से एक माह पहले रबी ऋण वितरण प्रक्रिया को शुरु करने के लिए एक आदेश जारी कर रबी सीजन में ऋण वितरण करने के निर्देश दिए गए थे ।