जालोर । डिजिटल डेस्क | 20 जनवरी | केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की सांचौर शाखा कार्यक्षेत्र अंतर्गत संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में कार्यरत व्यवस्थापकों की एक बैठक का आयोजन आज शाखा परिसर में हुआ, इस बैठक में सीसीबी प्रबंध निदेशक (M.D.) नारायणसिंह की ओर से केंद्र सरकार की प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों (Pacs) की कंप्यूटरीकृत योजना के कार्य में शीघ्रता लाने के अलावा, ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं सीसीबी में बकाया अवधिपार ऋणों की वसूली समयबद्धता से करने, पैक्स स्तर पर खाद-बीज की आपूर्ति सुनिश्चित कर किसानों को उचित दर पर उर्वरक एवं फर्टिलाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापकों को दिए गए है। इस दौरान अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी सुभाषचन्द्र, शाखा प्रबन्धक नवीन कुमार सक्सेना, ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मणराम पुरोहित, व्यवस्थापक यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल विश्नोई सहित समस्त पैक्स व्यवस्थापक उपस्थित रहें ।
सीसीबी प्रबंध निदेशक का अभिनंदन
दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक पदस्थापन के पश्चात पहली बार सांचौर शाखा में आगमन होने पर नारायणसिंह का सीसीबी स्टाफ एवं पैक्स व्यवस्थापकों ने साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही, पिछले पांच वर्षो से सीसीबी में रिक्त पड़े अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी पद पर सुभाषचन्द्र का पदस्थापन के उपरांत आज सांचौर शाखा परिसर में साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।