किसानों ने रिलायंस कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने की उठाई मांग

सांचौर । डिजिटल डेस्क | 30 जुलाई | जिले के निकटवर्ती सिवाड़ा चौहान में राजस्थान किसान सभा की मीटिंग प्राथमिक कृषि ऋणदात्री बहुउद्देशीय सहकारी समिति सिवाड़ा के अध्यक्ष कनकराज पुरोहित की अध्यक्षता एवं ठाकुर राजूसिंह के आतिथ्य और किसान सभा के जिला अध्यक्ष ईशराराम विश्नोई की देखरेख में महादेव मंदिर सिवाड़ा में आयोजित हुई, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए ।
किसान सभा के जिला प्रवक्ता विरदसिंह चौहान ने बताया कि आयोजित मीटिंग में मुख्य मुद्दा फसल बीमा क्लेम का रहा, रिलायंस कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए प्रीमियम के रुप में काटे जाने के उपरांत भी बीमा क्लेम का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे आहत होकर उपस्थित किसानों ने इस कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र देने का निर्णय लिया, और रिलायंस कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान अमरसिंह चौहान ने सांचौर जिला मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा की 9 अगस्त को प्रस्तावित रैली प्रदर्शन में ग्राम इकाई सिवाड़ा से 100 किसान सदस्य को भाग लेने की बात कही, वही, ठाकराराम शर्मा द्वारा पीले चावल बांटकर आगामी 9 अगस्त को सांचौर रैली में भाग लेने हेतु न्यौता दिया गया, इस दौरान हेमराज सोनी, गणपत सिंह, ईश्वर सिंह, छोगाराम, लक्ष्मण सिंह, औखाराम, दूदाराम, ठाकराराम शर्मा, नवाराम, चेनसिह, कालू सिंह, जबरमल सहित कई किसान मौजूद रहे।

आज होगी संयुक्त मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक

जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि फ़सल बीमा क्लेम के भुगतान में कंपनी द्वारा गड़बड़झाला किया जा रहा है, साथ ही कृषि आदान अनुदान की राशि का भुगतान, बिजली की समस्या, पानी की कमी को देखते हुए नर्मदा नहर की समस्त वितरिकाओं में पानी छोड़ने, नर्मदा नहर में अवाप्त जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में इंद्राज करने, पटवारियों और ग्राम सेवकों को मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद करने, आदि कई अन्य समस्याओं को लेकर आज सांचौर डाक बंगला में संयुक्त किसान मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक रखी गई है। जिसमें 9 अगस्त की किसान रैली और प्रदर्शन को लेकर क्षेत्रवार कमेटियों का गठन भी किया जायेगा।

ग्राम इकाई सिवाड़ा की कार्यकारिणी का गठन

राजस्थान किसान सभा की ग्राम इकाई सिवाड़ा की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें, अध्यक्ष पद पर राजुसिंह चौहान, सचिव पद पर अमरसिंह चौहान, उपाध्यक्ष पद पर चुन्नीलाल सोनी, कोषाध्यक्ष पद पर शैतानसिंह को चुना गया हैं, इसके आलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर जूंजाराम देवासी, गंगा सिंह, शंभुसिंह, बाबूलाल मेघवाल, करसण देवासी, ईश्वर सिंह, हाजाराम गर्ग, हरीराम विश्नोई, भूपाराम पुरोहित, जगदीश सुथार, गणपत लाल शर्मा को जिला प्रवक्ता विरद सिंह चौहान ने शपथ दिलाई।

error: Content is protected !!