सांचौर । डिजिटल डेस्क I 20 अगस्त I बारिश के बाद खेत-खलिहान में खड़ी फसलों को सुअरों के झुंड बर्बाद कर रहे हैं। जिले की चितलवाना तहसील के नहरी क्षेत्र परावा गांव में किसानों की फसलों में सुअरों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सुअरों के झुंड देर रात खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर देते हैं। नहरी क्षेत्र के अधिकांश किसानों ने बाजरे के साथ-साथ मूंग, मोठ, ग्वार व मूंगफली की फसल उगाई हुई है। सुअरों द्वारा किए जाने वाले नुकसान से बचने के लिए खेत के आसपास बाड़बंदी होने के बावजुद भी किसान रातभर फसल की रखवाली करने को विवश हैं। नहरी क्षेत्र परावा के किसानों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से सूअर खेत में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को आवारा सुअर पकड़ने के लिए अवगत करवाने के बावजुद अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से किसानों में भारी आक्रोश है।