सांचौर । डिजिटल डेस्क | 17 सितम्बर | दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (JCCB) से संबद्ध ग्राम सेवा सहकारी समिति वरणवा के एक ऋणी कृषक की मृत्योपरांत उनके परिजनों को 10 लाख रुपए के बीमा क्लेम का चेक सौंपा गया, यह चेक राज्य सरकार की सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत मंगलवार को जालोर डीसीसीबी की चितलवाना शाखा परिसर में ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मणराम पुरोहित, हनुमानसिंह जाट की मौजूदगी में वरणवा सहकारी समिति के मृतक किसान बन्नेसिंह की नॉमिनी श्रीमति प्रमिला कंवर को सुपुर्द किया गया ।
इस दौरान ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मणराम पुरोहित ने बताया कि जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से फसली सहकारी ऋण प्राप्त करने वाले प्रत्येक किसान को सहकार जीवन सुरक्षा बीमा एवं सहकार दुर्घटना बीमा योजना में बीमा आवश्यक रुप से कराना चाहिए, उन्होने कहा कि किसान की मृत्यु हो जाने पर किसान परिवार के सदस्य के चले जाने की कमी को तो कोई पूरा नही कर सकता, लेकिन इस प्रकार की बीमा योजनाओं से आश्रित सदस्यों को आर्थिक संबल अवश्य ही मिलता है। वही, मृतक किसान की पत्नी श्रीमति प्रमीला कंवर को चेक भेंट करते समय नवगठित खेजड़ियाली सहकारी समिति अध्यक्ष जाकब खान, उपाध्यक्ष प्रागसिंह राजपुत, भवातड़ा व्यवस्थापक गणपतलाल विश्नोई, शिवपुरा व्यवस्थापक करनाराम विश्नोई, वरणवा व्यवस्थापक हेमाराम विश्नोई एवं सैल्समैन तमाचीखां आदि उपस्थित रहे।