सार
Jalore : जिले की सरवाना जीएसएस का निरीक्षण जालोर सीसीबी प्रबंध निदेशक नारायणसिंह ने कर, समिति में व्यवसाय विविधिकरण के लिए समिति व्यवस्थापक को किया निर्देशित, समिति व्यवस्थापक ने समिति में संचालित गतिविधियों से प्रबंध निदेशक को कराया अवगत
विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क । 4 फरवरी । जिले मुख्यालय से दूर-दराज सरवाना गांव में स्थिती ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) का आकस्मिक निरीक्षण मंगलवार को जालोर सीसीबी प्रबंध निदेशक नारायणसिंह ने किया, इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) के स्टॉक एवं रिकॉर्ड को देखने के उपरांत, सीसीबी प्रबंध निदेशक नारायणसिंह को समिति व्यवस्थापक लक्ष्मणराम पुरोहित ने निरीक्षण के दौरान समिति में ऋण व्यवसाय से लेकर खाद-बीज बिक्री से अवगत कराया,
वही प्रबंध निदेशक ने समिति व्यवस्थापक को सहकारिता मंत्रालय की पैक्स कंप्यूटराइजेशन कार्य में गति लाने, राज्य सरकार की ब्याज मुक्त योजना में किसानों को अधिक से अधिक लाभांवित करने, के अलावा सहकारी समिति में चार दिवारी बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने एवं सहकारी समिति में व्यवसाय विविधिकरण अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ), नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेफेड), नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनओसीएल), नेशनल को-ऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) आदि बहुराज्य सहकारी समितियों की सदस्यता एवं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आदि करने के लिए निर्देशित किया है।