सीसीबी आमसभा में अरणाय सहकारी समिति सम्मानित

अरणाय सहकारी समिति ने शाखा स्तर पर सर्वाधिक 5 करोड़ के ऋणों की वसूली में किया निष्पादन 


जालोर । डिजिटल डेस्क | 8 अक्टूबर | जिले की अरणाय ग्राम सेवा सहकारी समिति को सीसीबी ने शाखा स्तर पर अल्पकालीन फसली ऋण की सर्वाधिक वसूली करने पर पुरस्कृत किया है। दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा के दौरान सीसीबी एमडी सुनिल विरभान ने समिति अध्यक्ष गुमनाराम विश्नोई व समिति व्यवस्थापक मांगीलाल विश्नोई को प्रशस्ति पत्र सौंपा।

अरणाय समिति ने शाखा स्तर पर अल्पकालीन फसली ऋण वसूली में समितियों की तुलना में सर्वाधिक वसूली की है। समिति व्यवस्थापक मांगीलाल विश्नोई ने समिति कार्यक्षेत्र के 740 किसानों को करीब 6 करोड़ का फसली ऋण वितरित करने के पश्चात बैंक की वार्षिक वसूली मांग 5 करोड़ 50 लाख के विरुद्ध 5 करोड़ की वसूली की, जो शाखा स्तर में सर्वाधिक है।

समिति व्यवस्थापक मांगीलाल विश्नोई द्वारा सहकारिता आंदोलन की सबसे छोटी व मजबूत इकाई प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समिति किसानों को अल्पावधि कृषि ऋण व कृषि से संबंधी गतिविधियों के लिए अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ सहकारी ऋण पोर्टल (FIG) के माध्यम से बैंकिंग कामकाज कर रही है। समिति अपने कार्यक्षेत्र के गांवों में राशन वितरण का कार्य कर रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी लाभ समिति के माध्यम से किसानों को मिल रहा है। गौरतलब हैं कि अरणाय व्यवस्थापक मांगीलाल विश्नोई के पास जोधावास, राजीवनगर सहकारी समितियां का अतिरिक्त कार्यभार होने के बावजुद अरणाय समिति में ऋण वसूली में सर्वश्रेष्ठ  सराहनीय कार्य किया है।

error: Content is protected !!