शक्ति भवानी बुद्धा माता मंदिर में विशाल भगवती जागरण आज

गुरुवार को सामूहिक हवन व अटूट लंगर


श्रीविजयनगर (श्रीगंगानगर), 29 मार्च। श्रीविजयनगर कस्बे में हरीपुरा रोड पर स्थित सुप्रसिद्ध शक्ति भवानी बुद्धा माता मन्दिर में नौ दिवसीय 92वां नवरात्र महोत्सव 22 मार्च 2023 से श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया जा रहा है। शक्ति भवानी बुद्धा माता मंदिर कमेटी के संरक्षक हरिसिंंह कामरा ने बताया कि सप्तम नवरात्र के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम को महाआरती का कार्यक्रम हुआ। पंडित कपिल देव शर्मा के सान्निध्य में मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने 11 हजार बातियों से मां दुर्गा की महाआरती उतारी। उन्होंने बताया कि दुर्गाष्टमी पर बुधवार को सायं 5.15 बजे मां दुर्गा को 56 भोग लगाये जाएंगे। रात्रि 9.15 बजे से विशाल भगवती जागरण होगा, जिसमें पदमपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका ममता अंजान और उनके सहयोगी कलाकार तथा जयश्रीराम सुंदरकांड मंडल, श्रीविजयनगर द्वारा भजनों के माध्यम से मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि गुरुवार को रामनवमी के शुभावसर पर, इलाके की सुख-समद्धि के लिए दुर्गासप्तशती का सामूहिक हवन होगा, तत्पश्चात बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ 108 कंजकों का पूजन कर, उपहार वितरित किये जाएंगे। इसके पश्चात अटूट लंगर वितरित किया जायेगा। इसी दिन सायंकाल में श्रीरामचरितमानस पाठ का भोग डाला जाएगा, जिसके साथ नवरात्र महोत्सव का समापन होगा। श्री कामरा ने आमजन से अपील की है कि वे धार्मिक आयोजन में बढ़-चढक़र भाग लें एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

error: Content is protected !!