समग्र विचार मंच ने किया भारतीय नव वर्ष का शुभारम्भ

सार 

Jaipur : राज्य सरकार से राजस्थान दिवस नव वर्ष प्रतिपदा पर ही मनाने की जा रही थी मांग, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा संज्ञान लेकर घोषणा करने पर समग्र विचार मंच ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का जताया आभार

समारोह में गज पूजन करते बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, सांसद मंजू शर्मा (Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 30 मार्च | समग्र विचार मंच द्वारा आज गज पूजन बेंड वादन पुष्प वर्षा के साथ गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में प्रतिपदा चैत्र विक्रम संवत 2082 भारतीय नव वर्ष का समारोह शुभारंभ किया । कार्यक्रम संयोजक बीजेपी नेता सुनील कोठारी ने बताया कि नव वर्ष समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, संघ के जयपुर क्षेत्रीय प्रचारक बाबूलाल, जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने गज पूजन किया । समारोह में पधारे अतिथियों व सभी भक्तों ने सामूहिक महाआरती की । साथ ही, बेंड पर मधुर भजन स्वर लहरें, पुष्प वर्षा के साथ नव वर्ष प्रतिपदा व राजस्थान दिवस समारोह का आगाज हुआ। समग्र विचार मंच के सामाजिक कार्यकर्ता सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि मंच के साथियों ने 25 वर्ष पूर्व जयपुर शहर में नव वर्ष प्रतिपदा समारोह गज पूजन, बेंड वादन, मुख्य दरवाजो पर शहनाई नगाडे, बधाई होल्डिंग, बैनर से धूमधाम से भव्य आयोजन कर आम जन मानस तक भारतीय संस्कृति की मुहिम शुरूआत की थी ।

समग्र विचार मंच द्वारा तत्कालीन जयपुर महाराजा मानसिंह का ज्योतिष मुहूर्त व सरदार पटेल का राजस्थान राज्य एकीकरण दिवस पर संबोधन की भावना के तहत राज्य सरकार से राजस्थान दिवस भी नव वर्ष प्रतिपदा पर ही मनाने की मांगी की जा रही हैं। जिसपर भजन लाल सरकार द्वारा संज्ञान लेकर घोषणा करने पर मंच ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल का आभार अभिनंदन व्यक्त किया है।

समारोह में जयपुर सांसद मंजू शर्मा एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्षद स्वाति परनामी के साथ सहकार नेता आमेरा (Mkm News Jaipur)

सुनील कोठारी ने बताया कि गोविंद देव मंदिर से हाथी लवाज़मे व बेंड वादन के साथ राह में भारी पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा सूर्य मंदिर पहुंची और वहां सूर्य भगवान की पूजा कर प्रदेश में सुख शांति व समृद्धि की कामना की गई । इस अवसर पर राजीव सक्सेना, पार्षद विमल अग्रवाल , विष्णु जायसवाल, सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा, वर्तिका सेन, पार्षद स्वाति परनामी, जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य सहित समग्र विचार मंच के भारी संख्या में कार्यकर्ताओ व गोविन्द भक्तों ने पारिवारिक भागीदारी दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!