आस्था का केंद्र ग्यारह मुखी हनुमानजी मंदीर भूरिया

बनासकाठा/गुजरात । बनासकांठा जिले की थराद तहसील के नजदीक भूरिया गांव में ग्यारह मुखी हनुमानजी मंदीर में हर शनीवार को संगीतमय सुदंरकाण्ड पाठ आयोजन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदीर में हनुमान भक्त घेवरदास बापू बड़े भक्त भाव से हनुमानजी की पूजा-अर्चना करते हैं । इस स्थल पर 31 फूट की ऊंचाई वाली विशाल प्रतिमा के निर्माण का कार्य पूर्ण भक्ति भाव से चल रहा है। मंदिर में प्रतिदिन काफी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। शनीवार को सुदंरकाण्ड आयोजन में आये हुए भक्तो के लिए भोजन का प्रबंध किया जाता हैं । हनुमान भक्त संत श्री घेवरदास जी महाराज की भक्ति भावना, उनका व्यक्तित्व, सेवा भावना, साधना और हनुमान जी की कृपा से भक्तजनों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। संत श्री घेवरदास जी महाराज द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई जाती है।

error: Content is protected !!