सार
Pali : पैक्स कंप्यूटराइजेशन से संबंधित कैंप का 15 सितबंर से 9 अक्टूबर तक आयोजन : पाली केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला की ओर से जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यक्रम की रूपरेखा और प्रशिक्षण कैलेंडर जारी

विस्तार
पाली । डिजिटल डेस्क | 14 सितम्बर | जिले की 243 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में कृषकों एवं संचालक बोर्ड सदस्यों के लिए पैक्स कंप्यूटराइजेशन से संबंधित कैंपों का 15 सितबंर से 9 अक्टूबर तक आयोजन किया जाएगा । इसके लिए पाली केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला की ओर से जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में कैंप के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा और प्रशिक्षण कैलेंडर जारी कर दिया गया हैं । जिसके मुताबिक 29 अप्रैल को पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना की समीक्षा के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा पैक्स के निदेशक मंडल और प्रत्येक पैक्स के 50 किसान सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया गया था । जिसकी अनुपालना में जिलेभर की 243 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों एवं पैक्स के निदेशक मंडल को 10 प्रमुख गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। जिसमें पंजीकरण, परिचय सत्र, कम्प्यूटरीकरण का महत्व, सॉफ्टवेयर का परिचय, डिजिटल लेन-देन डिजिटल भुगतान विधियों, मोबाईल बैंकिंग और अन्य ऑनलाइन सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने तथा व्यवसाय विस्तार और विविधीकरण, सरकारी योजनाएं की जानकारी देने के अलावा प्रतिक्रिया एवं प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया जाना हैं । इसके अलावा, प्रशिक्षण की विस्तृत रिपोर्ट शाखा प्रबंधक को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए गए हैं ।
इन गतिविधियों से कराया जाएगा अवगत
सीसीबी प्रबंध निदेशक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सीसीबी कार्यक्षेत्र की शाखाओं में प्रतिदिन एक पैक्स में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसके प्रारम्भ में प्रतिभागियों को विधिवत पंजीकरण करने के उपरांत पैक्स कम्प्यूटरीकरण के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया जाएगा । जिसके पश्चात पैक्स कम्प्यूटरीकरण से होने वाले लाभों सहित व्यवसाय विविधीकरण की विभिन्न गतिविधियों यथा कृषि ऋण, फसल बीमा, कॉमन सर्विस सेन्टर, जन औषधि केन्द्र, गोदाम उपयोगिता, खाद-बीज वितरण, कस्टम हायरिंग केन्द्र एवं अन्य ऋण इत्यादि पर चर्चा की जाएगी । साथ ही, केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों और सहकारी समितियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के अलावा प्रतिभागियों को अपने प्रश्नों और शंकाओं को पूछने का अवसर दिया जाकर उनका समाधान करवाने के साथ-साथ प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों से भविष्य के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सुधार के लिए प्रतिक्रिया भी ली जाएगी ।