सार
Pali News : पाली जिले में बारवा ग्राम सेवा सहकारी समिति का पंजीकरण सितम्बर 2023 में होने के बावजुद आज दिन तक नवगठित समिति में शुरु नहीं हो पाई ऋण वितरण की प्रक्रिया
विस्तार
पाली । डिजिटल डेस्क | 21 सितम्बर | जिले में बारवा ग्राम सेवा सहकारी समिति का रजिस्ट्रेशन सहकारिता विभाग ने सितबंर 2023 में राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 में कर दिया, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजुद बारवा ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण वितरण की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हो पाई हैं, जबकि सहकारिता विभाग की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सहकारी समिति गठन की योजना और सहकारिता मंत्रालय की देशभर में 2 लाख नवीन पैक्स गठन की योजना चलाकर, अधिक से अधिक लोगो को सहकारिता के दायरे में लाने और किसानों को लाभांवित करने के लिए विभाग और मंत्रालय निरतंर प्रयासरत हैं, लेकिन पाली जिले में विभाग की मंशा पर ग्रहण लगता नजर आ रहा हैं, इसका ज्वलंत उदाहरण हैं कि बारवा ग्राम सेवा सहकारी समिति का रजिस्ट्रेशन सितम्बर 2023 में होने के बाजवुद समिति से जुड़े किसानों को आज भी लुणावा सहकारी समिति मुख्यालय पर चक्कर काटने पड़े रहें है।
आमसभा में उठा मामला
गत दिनों पाली केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बारवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बारवा ग्राम सेवा सहकारी समिति की इस स्थिती से बैंक प्रबंध निदेशक और प्रबंधन को अवगत करवाया था, परंतु बैंक की उदासीनता के कारण 7 दिवस बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इस प्रकरण को लेकर सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि समिति में ऋण व्यवसाय को सुचारु रुप से चलाने के लिए समिति द्वारा दो बार प्रस्ताव लेकर भिजवाने के बाजवुद बैंक द्वारा कार्मिक नियुक्ति नहीं की गई है।
दो बार लिए गए प्रस्ताव
सहकारी समिति प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक दो बार बुलाई गई हैं, जिसमें क्रमशः महेंद्र सिंह और रामलाल को समिति का अतिरिक्त कार्यभार देने का प्रस्ताव पारित किया गया, लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, वही, सहकारी ऋण पोर्टल पर भी समिति का नाम नहीं दर्शाया जा रहा हैं, जबकि ओमपलासिंह भाटी उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पाली की ओर से 4 सितम्बंर 2023 को बकायदा पंजीकरण पत्र जारी किया गया है।