केरल की तर्ज पर पैक्स कर्मचारियों के लिए सहकारी पेंशन नियामक प्राधिकरण बनाने की मांग
पाली । डिजिटल डेस्क I 4 जून I राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पाली सर्किट हाउस में जनसंवाद के दौरान सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवनसिंह कुम्पावत के नेतृत्व में प्रतिनिधी मण्डल ने मुलाकात कर पैक्स कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें बताया गया हैं कि पैक्स कर्मचारियों का नियोक्ता निर्धारण कर कैडर गठन करने, एक बार पुनः स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरु करने, पूर्व की भांति पैक्स व्यवस्थापकों की पदोन्नति कर सीसीबी में ऋण पर्यवेक्षक पद पर नियुक्ति करने, समितियों में समय पर वेतन मिलने पर प्रति समिति 15 लाख रुपए का अनुदान देने, मध्य प्रदेश की तर्ज पर वेतन श्रंखला लागू करने, केरल की तर्ज पर पैक्स कर्मचारियों के लिए सहकारी पेंशन नियामक प्राधिकरण बनाने, कोविड 19 से मृतक पैक्स कर्मचारी के परिवार को 50 लाख रुपए का अनुग्रह सहायता दिलावाने, पैक्स में चल रही कम्प्यूटरीकरण योजना के तहत समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर का पद सृजित करने की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया । इस दौरान सोहनलाल, भेराराम, प्रकाश, मालमसिंह, मांगीलाल, दलपतसिंह सहित जिले के कई पैक्स कर्मचारी मौजूद रहे ।