पाली, 11 फरवरी। पाली न्याय क्षेत्र के समस्त न्यायालयों में बसंत पंचमी व शीतला सप्तमी का अवकाश रहेगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आदेश जारी कर पाली न्याय क्षेत्र में समस्त न्यायिक न्यायालयों के लिए कलण्डर वर्ष 2021 में 16 फरवरी बसंत पंचमी मंगलवार का तथा 3 अप्रेल शीतला सप्तमी शनिवार का अवकाश घोषित किया है।