बाजरा, ज्वार, मूंग बीजों की सप्लाई को लेकर मांगी जा रही सूचना

सार

Pali News : सीसीबी प्रबंधक निदेशक ने उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के जांच आदेश के क्रम में जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बाजरा, ज्वार, मूंग बीजों की सप्लाई की सूचना शाखा प्रबंधकों से मांगी

See also  सहकारी समितियों में बीज सप्लाई को लेकर मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

विस्तार

पाली । डिजिटल डेस्क | जालोर एवं पाली जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में बीज सप्लाई के मामले को लेकर जांच चल रही हैं, हाल ही में प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक (M.D. CCB) पाली ने उप रजिस्ट्रार (D.R) सहकारी समितियां पाली जांच आदेश के क्रम में जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में बाजरा, ज्वार, मूंग बीजों की सप्लाई की सूचना सीसीबी शाखा प्रबंधकों से 3 दिवस में मांगी हैं, जिसमें, समिति का नाम, गत पांच वर्षो में गौरव सीड्स फर्म से की गई खरीद की मात्रा, वर्तमान में समिति में पड़े स्टॉक के साथ ही, भुगतान की गई राशि एवं शेष राशि का विवरण मांगा गया हैं |

File Photo

इसके अलावा, बीज की गुणवत्ता को लेकर व्यवस्थापक एवं सक्षम स्तर से टिप्पणी के साथ-साथ इन बीजों की गुणवत्ता को लेकर अगर कोई शिकायत या टिप्पणी हुई हो, तो उसका का भी विवरण चाहा गया हैं, वही, बैंक स्तर से अधिकारी एवं कार्मिक की भूमिका का विवरण भी उपलब्ध कराने के निर्देश पत्र के माध्यम से दिए गए है | 

error: Content is protected !!