13 हजार नए किसानों को वितरित होगा फसली सहकारी ऋण

File Photo

पाली । डिजिटल डेस्क | 17 अगस्त | जिले में सहकारिता विभाग की अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण (ST Crop Loan) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 13132 नए किसानों को ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के माध्यम से वितरित किया जाएगा, इस संबंध में केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) की ओर से शाखावार आवंटित लक्ष्यों के अनुरुप शाखा स्तर से सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को पाबंद कर लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाने के साथ ही, पत्र की एक प्रति समितिवार व्यवस्थापकों को उपलब्ध कराने के निर्देश शाखा प्रबंधकों को दिए है। इसके अलावा, सीसीबी की ओर से आंवटित लक्ष्यों की नियत अवधि में पूर्ति नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए है।

error: Content is protected !!