पैक्स कंप्यूटराइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सहकारी समिति व्यवस्थापक सम्मानित

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 13 फरवरी | राज्य में कल राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार के दौरान, पाली जिले की जाडन ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक जसवीरसिंह को समिति स्तर पर पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक व सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव श्रीमति मंजू राजपाल, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव सिवाच की मौजूदगी में सम्मानित किया गया है।

गौरतलब हैं कि राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारिता विकास की नई राह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संगठनों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया हैं।

error: Content is protected !!