बारवा ग्राम सेवा सहकारी समिति का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

सार 

Pali : बारवा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) के नवनिर्मित गोदाम एवं कार्यालय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

विस्तार 

पाली । डिजिटल डेस्क | 23 सितम्बर | जिले की बारवा गांव स्थित बारवा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) के नवनिर्मित गोदाम एवं कार्यालय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम आज संपन्न किया गया । जिसमें समिति अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह बारवा ने बताया कि राज्य सरकार ने बारवा ग्राम सेवा सहकारी समिति में नवीन गोदाम एवं कार्यालय भवन निर्माण के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत रराशि स्वीकृत की है । उन्होने कहा कि सहकारिता विभाग के इस गोदाम से ग्राम वासियों को सुविधाएं मिलेगी । साथ ही, अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह बारवा ने बताया कि ब्याज मुक्त योजना के तहत फसली सहकारी ऋण (ST Loan) एवं राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (GCC) के तहत ऋण वितरण, बचत व क्रेडिट खाता सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा, शीघ्र ही विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी, जिससे युवा वर्ग को लाभ मिलेगा। इस दौरान पाली पीएलडीबी अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र काला, पूर्व सरपंच मांगीलाल राजपुरोहित, सामंत सामंत महावीरसिंह चाकलाई, एनसीपी जिला अध्यक्ष सुरेश राजपुरोहित,उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह, संचालक मण्डल सदस्य भरत बी. पुरोहित, गोविन्दसिंह सोकडा, नारायणसिंह सोकडा, जबरसिंह बोया, कांग्रेस युवा नेता महेन्द्रसिंह, मदनसिंह ,बाबुलाल , भीखसिंह,सेवाड़ी व्यवस्थापक रामलाल चौधरी, सहायक व्यवस्थापक कृष्णसिंह राजपुरोहित सहित अनेक किसान मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!