गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की प्रक्रिया को सहज बनाने की मांग को लेकर पीसीसीबी चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

सार 

Pali : जिले में अतिवृष्टि से नष्ट फसलों का संतोषजनक मुआवजा दिलाने एवं गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (GCC) में ऋण नवीनीकरण की प्रक्रिया को सहज बनाने की उठी मांग

विस्तार 

पाली । डिजिटल डेस्क | 20 दिसम्बर | जिले के गोपालकों ने गोपाल क्रेडिट कार्ड (GCC) योजना की समस्याओं के समाधान के लिए पाली केंद्रीय सहकारी बैंक (PCCB) के चेयरमैन पुष्पेन्द्रसिंह को ज्ञापन सौंपा है । जिसके अनुसार, राज्य सरकार ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (GCC) में गोपालकों को एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त देने की घोषणा की, जिसके बाद गोपालकों ने इस योजना का लाभ लिया और अब एक वर्ष के उपरांत ऋण नवीनीकरण के लिए सीसीबी द्वारा गोपालकों को डराया जा रहा है । वही जिन गोपालकों द्वारा नवीनीकरण की राशि सीसीबी की शाखा में जमा करवाई गई, उन्हें अब पुनः ऋण नहीं दिया जा रहा है । जबकि पत्रानुसार, सीसीबी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत ऋण उसी दिन या दूसरे दिन वितरण करने का जिक्र किया गया । हालांकि उन्हें ऋण नवीनीकरण ऋण नहीं दिया जा रहा है । इसके चलते गोपालकों ने ऋण प्रक्रिया को सहज एवं सरल करवाने की मांग उठाई है । इसके अलावा, पाली जिले में पिछले दो वर्षो के दौरान अतिवृष्टि से नष्ट फसलों का संतोषजनक मुआवजा एवं अनुदान दिलवाने की भी मांग की गई है ।

error: Content is protected !!