हर पंचायत में दो लाख बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों का गठन किया जायेगा

Two lakh multi-purpose cooperative societies will be formed in every panchayat.

नई दिल्ली I 15 फ़रवरी I  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और जमीनी स्तर तक पहुंचाने की मंजूरी दे दी है। आज नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि हर पंचायत में दो लाख बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख समितियों, व्‍यवहारिक डेयरी सहकारी समितियों और मत्स्य सहकारी समितियों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ये तीनों समितियां अगले पांच वर्षों के दौरान स्थापित कर दी जाएंगी। श्री ठाकुर ने कहा कि इससे आवश्यक बुनियादी ढांचे की स्थापना और आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि इससे सहकारी क्षेत्र में मजबूती आयेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने में आसानी होगी।

error: Content is protected !!