ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की जनरल कौंसिल की दो दिवसीय बैठक कोची में

हाइलाइट्स

देश के कमर्शियल, सहकारी, ग्रामीण बैंकिंग सेक्टर की चुनौतियाँ, कार्मिक मुद्दे, अर्थव्यवस्था पर होगा मंथन

कोची । डिजिटल डेस्क | 9 मई | ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) की जनरल कौंसिल की 9 एवं 10 मई को दो दिवसीय बैठक केरल की वित्तीय राजधानी कोची में आयोजित हो रही हैं, जिसमें राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन की ओर से आर. जी शर्मा, रवी वर्मा, महेश शर्मा, सूरजभान सिंह आमेरा, ललित गुप्ता, नरपत सिंह गहलोत, जयन्त परिहार, मेघा मलिक, रविदीप चतुर्वेदी आदि राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे है । वही, एआईबीईए महासचिव सीएच वेंकटचलम बैठक को संबोधित करते हुए विस्तार से एजेंडा पेश कर रहे है, जिस पर सभी राज्यो से प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे । राजस्थान से महिला प्रतिनिधि मेघा मलिक एवं सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा एजेंडा पर बैठक को संबोधित करेंगे ।

विभिन्न मुद्दो पर प्रस्ताव पारित कर लिए जाएंगे निर्णय

एआईबीईए की बैठक में देश के बैंकिंग सेक्टर की दशा व दिशा, कार्मिक सेवा शर्ते, सहकारी बैंकों की चुनोतियों, बैंक निजीकरण, बैंक भर्ती, ओपीएस पेंशन, देश की अर्थव्यवस्था, ट्रेड यूनियन अधिकार, लेबर लॉ, महिला कार्मिक, ट्रेड यूनियन में भागीदारी एवं जिम्मेदारी आदि मुद्दों पर मंथन व चिंतन कर प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिए जाएंगे ।

error: Content is protected !!