मौसम विभाग ने अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

नई दिल्ली I 6 जून I गुजरात में पोरबंदर के दक्षिण तट के निकट, अरब सागर के दक्षिण-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर-पश्चिम दिशा में मुड़कर अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि हवा के कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह गोवा के लगभग नौ सौ 20 किलोमीटर पश्चिम- दक्षिण पश्चिम, मुंबई के एक हजार एक सौ 20 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम और पोरबंदर के एक हजार एक सौ 60 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र के और सघन होने से केरल तक मानसून के बढ़ने पर असर पड़ेगा। हालांकि मौसम विज्ञानियों ने कहा कि केरल तक मानसून पहुंचने में मामूली विलंब का अर्थ यह नहीं है कि देश के अन्य भागों में भी यह देर से पहुंचेगा। देश में कुल वर्षा पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा। मौसम विभाग ने पहले कहा था कि अलनीनो प्रभाव के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून में देश में सामान्य वर्षा होने का अनुमान है।

error: Content is protected !!